Breaking News
Loading...
Share It

BTemplates.com

Blogroll

Gallery

Friday, November 30, 2018

PUBG live
November 30, 2018 by

Saturday, November 24, 2018

हल्दी के चमत्कारी फायदे जिन्हें जानना है जरुरी
November 24, 2018 by

हल्दी के चमत्कारी फायदे जिन्हें जानना है जरुरी
November 24, 2018 by

Tuesday, November 20, 2018

SBI अकाउंट है तो करें ये काम नहीं तो बंद हो सकता है लेन देन 30 नवम्बर के बाद
November 20, 2018 by

 SBI इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग यूजर 30 नवंबर से पहले करें ये काम, वरना नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन



 

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के इंटरनेट या फिर मोबाइल बैंकिंग यूजर है, और आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो 30 नवबंर से पहले इसे अपडेट कराना होगा। अगर ऐसा नहीं करते है, तो आपके अकाउंट को 1 दिसंबर 2018 से ब्लॉक या फिर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ऐसे में आप इंटरनेट बैंकिंग से किसी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।  आरबीआई ने जारी किया सर्कुलरआरबीआई के मुताबिक इंटरनेट और मोबाइल बैंकिग का यूज करने के लिए मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना अनिवार्य है। इस मामले को लेकर एसबीआई की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। आरबीआई ने जुलाई 2017 में एक सर्कुलर जारी किया, जिसके मुताबिक किसी भी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन के लिए मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट देना जरूरी है। इसके लिए अकाउंट होल्डर का मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
RBI ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने कस्टमर्स के अकाउंट्स के साथ उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं। इसके साथ ही RBI ने बैंकों को यह निर्देश भी दिया है कि वे अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए आसान रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराएं। अगर आप SBI खाताधारक हैं और आपके पास अभी भी मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड है तो आपको साल के अंत तक इस कार्ड की जगह चिप-बेस्ड EMV कार्ड लेना होगा।

क्यों करना होगा ये काम-

अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको हर लेन-देन की जानकारी मिलती रह सके. इससे किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचने में भी मदद मिलती है. मोबाइल नंबर अपडेट करना न सिर्फ जरूरी है, बल्क‍ि यह आपके लिए फायदेमंद भी है. तो जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकांउट से लिंक करवा दीजिए



मोबाइल नंबर अपडेट है या नही, इस तरह करें चेक


मोबाइल नंबर अपडेट है या नही, इस तरह करें चेक SBI की वेबसाइट पर जाकर Online banking के लिए लॉग-इन करें।  लॉगिन होने के बाद My accounts के My Profile में जाएं इसके बाद प्रोफाइल पॉसवर्ड दर्ज करना होगा। (प्रोफाइल पासवर्ड हमेशा लॉग-इन पासवर्ड से अलग होगता है।)  इसके बाद अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तो डिस्पले होगा।  अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो अकाउंट होल्डर को संबंधित बैंक ब्रांच में जाकर इसे अपडेट कराना होगा।    

एटीएम से कर सकते हैं मोबाइल नंबर अपडेट

 


एटीएम से कर सकते मोबाइल नंबर अपडेट  एटीएम में कार्ड स्वाइप और एटीएम पिन डालें। इसके बाद मोबाइल नबंर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें। मोबाइल नंबर डाले और रिचेक करे और Coreect ऑप्शन सेलेक्ट करें।  इसके बाद स्क्रीन पर मोबाइल नंबर अपडेट का मैसेज दिखेगा। मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए बैंक के कस्टमर केयर तीन दिन के भीरत आपसे संपर्क करेंगे और आपसे पर्सनल जानकारी लेंगे। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।





Monday, November 19, 2018

हल्दी के फायदे
November 19, 2018 by

हल्दी के फायदे :-

हल्दी भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाला प्रमुख मसाला हैं। इसके दिन स्वादिष्ट भोजन की कल्पना भी नहीं की जा हसकती हैं। इसलिए इसे ” मसालो की रानी ” भी कहते हैं। ये सुनहरे पीले रंग की होती हैं। और इसका स्वाद तेज होता हैं। ये पूरे विश्व में प्रयोग होने वाला मसाला है। इसे खाने के साथ-साथ जड़ी बूटी और औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

ये एंटीसेप्टिक होती हैं। इनमे प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, आयरन, कॉपर, जस्ता, पोटेशियम आदि तत्व पाए जाते है। ये स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।ये अनेक रोगों से बचाती है। हल्दी को हम साबुत, या पीसकर या दूध के साथ भी उपयोग कर सकते हैं, ये हर रूप में असरदार है। तो आइए आज हम आपको हल्दी के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।


1. सुंदरता को बढ़ाये –
हल्दी का सबसे ज्यादा प्रयोग सुंदरता बढ़ाने में किया जाता है। बाजार में ज्यादातर antiseptic creams आती हैं, जिसमे हल्दी होती है। ये आपके चेहरे पर ग्लो लाती हैं। आप घर भी हल्दी का उबटन बना सकते हैं। ये ज्यादा असरकारी होती हैं। इसलिए शादी ब्याह में दूल्हा दुल्हन को हल्दी का उबटन लगाया जाता है, जिससे उसके चेहरे पर चमक आ जाती हैं। हल्दी में थोड़ा बेसन और मलाई मिला कर चेहरे पर मालिस करे , 10- 15 मिनट बाद धो ले। इससे चेहरे पर गजब की क्रांति आयेगी और आपका चेहरा खिल उठेगा।

2. कैंसर को रोकता है –
हल्दी के नियमित उपयोग से कैंसर जैसे ख़तरनाक बीमारियों से निजात मिलती हैं। हल्दी में पाए जाने वाले ओषधिय गुण कैंसर फैलाने वाली हानिकारक कोशिकाओ को जड़ से नष्ट कर देती है। इसलिए सुबह खाली पेट इसका सेवन ज्यादा असरकारी होता है।



3. शुगर लेवल  –
एक रिसर्च में ये पता चला है कि हल्दी के नियमित सेवन करने से शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल में रहता है। इसलिए सुबह खाली पेट पानी या दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर पीना चाहिए।


4. पाचन शक्ति –
नियमित रूप से खाने में हल्दी के सेवन से पाचन क्रिया मजबूत होती है और खाना जल्दी पचता हैं। और साथ में पेट संबंधी समस्याओं से भी आराम मिलता है।



5. घाव को जल्दी भरे –
हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर पर होने वाले घावों को जल्दी भरता है। इसलिए हल्दी मिला दूध पीना चाहिए। और साथ ही हल्दी एंटीसेप्टिक और एन्टीबैक्टिरियल होती हैं जो घावो को मिटाकर स्किन पर होने वाले इंफेक्शन को दूर करती हैं।



6. वजन कम करे –
जो लोग अपने मोटापे से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए हल्दी वरदान है। इसलिए अपने खाने में हल्दी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए और रात को सोने से पहले हल्दी मिला दूध पीना चाहिये।



7. हल्दी और शहद शरीर पर से अतिरिक्त बालों को हटाये –
हल्दी और शहद का उपयोग पुराने जमाने से सोंधर्य प्रसाधनो के रूप में काम में लिया जाता है। शरीर पर मौजूद अतिरिक्त् बालों को हटाने के लिए हल्दी में थोड़ा शहद , नींबू का रस,और नारियल तेल मिलाकर बालों वाली जगह पर लेप करें, थोड़ी देर बाद उस पर किसी का काकज या कपड़ा हल्का रगड़ कर उतार ले जिसके साथ बल भी निकल जाते है|




8. जुकाम होने पर –
सर्दियों के मौसम में जुकाम होना आम है। ये बीमारी लगभग सभी को होती हैं। इस समय पानी या दूध में हल्दी मिलाकर पीने से आराम मिलता है। साथ ही वात पित्त कफ जैसे रोगों से भी आराम मिलता है।इसलिए सर्दियों के मौसम में हल्दी का उपयोग ज्यादा करना चाहिए।



9. हड्डियों की मजबूती के लिए –
हल्दी वाला दूध पीने से आपके हड्डियों को मजबूती मिलती हैं। क्योंकि हल्दी एन्टी ऑक्सीडेंट होती है और दूध केल्शियम से भरपूर होता हैं, जो आपके हड्डियों को मजबूत करता हैं। इसलिए अपने नियमित आहार में हल्दी का उपयोग ज्यादा करना चाहिए। और रोज हल्दी वाला दूध पीना चाहिए।
 तो ये है हल्दी के फायदे  अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर और लाईक करे ताकि ये जानकारी सभी को पता चले। अगर आप किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
धन्यवाद



Saturday, November 3, 2018

Haryana GK For HSSC Exam in Hindi
November 03, 2018 by

GK For HSSC Exam :-

1. प्रदेश का पहला वेलोड्रम कहाँ स्थापित होगा?
  - कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में

2. प्रदेश की पहली एन.सी.सी. अकादमी कहाँ खोली जा रही है?
   -घरौंडा (करनाल)

3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम की शुरुआत कहाँ की थी?
   -पानीपत

4. हरियाणा के गांवों में अमावस की छुट्टी का सम्बन्ध किससे है?
     - बैलों की छुट्टी |

5. हरियाणा के किस मुख्यमंत्री ने शराब बंदी लागू की?
    - चौ.बंसी लाल

6. प्रसिद्ध कवि सूरदास का जन्म स्थान कहाँ है?
    -सीही (फरीदाबाद)

7. प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था
   - हेमचन्द्र (हेमू)

8. प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ?
-गुडगाँव

9. प्रसिद्ध हिन्दू सम्राट हेमू कहाँ का रहने वाला था?
   -रेवाड़ी

10. प्राचीन स्थल भगवानपुरा किस जिले में स्थित है?
   -कुरुक्षेत्र

11. प्रीतम रानी ठाकरान का सम्बन्ध किस खेल से है ?
-हॉकी

12. फजल अली आयोग क्या है व किस वर्ष प्रस्तुत किया गया
   - राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956

13. फतेहाबाद और झज्जर जिले कब बने?
   - 15 जुलाई, 1997

14. फतेहाबाद जिला हिसार जिले से कब अलग हुआ
    - 15 जुलाई 1997

15. फतेहाबाद शहर 1352 में किसने बसाया था?
   -फिरोजशाह तुगलक

16. फरीदाबाद और पलवल के बीच कितने एकड़ क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है?
   -80 एकड़ में

17. फरीदाबाद जिला कब बना?
   - 2 अगस्त, 1979

18. फरीदाबाद मंडल में कौन-कौन से जिले आते हैं?
    - फरीदाबाद, पलवल और नूह

19. फरुखनगर तक ���ेलवे लाइन बिछाने का कार्य किस उद्देश्य से किया गया?
    - नमक ढोने के लिए



20. फलों, फूलों और सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए करनाल में बागवानी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र कहाँ होंगे?
     -जींद, झज्जर और अम्बाला में